VIDEO: रावी नदी में नारियल और मिंजर विसर्जन के साथ संपन्न हुआ मेला - international minjar fair concludes in himachal
चंबा में ऐतिहासिक मिंजर मेले का रविवार को रावी नदी में मिंजर विसर्जन की रस्म के साथ समापन हो गया. इससे पहले अखंड चंडी पैलेस से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य बाजार से होती हुई मंजरी गार्डन पहुंची. कोविड-19 की वजह से शोभा यात्रा में सिर्फ परंपराओं से जुड़े लोगों सहित एक सौ लोग ही शामिल रहे. शोभा यात्रा का नेतृत्व शहर के प्रमुख देवता भगवान रघुवीर ने किया. शोभायात्रा के मंजरी गार्डन पहुंचने पर लोक गायकों ने पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार का गायन किया.