कोरोना संकट: हेलो मां ! मैं विदेश में लॉकडाउन हूं...बस अपना ख्याल रखना - Hundreds of Himachal people stranded abroad
लॉकडाउन की वजह से हिमाचल के सैकड़ों लोग अपने घरों से दूर सात समंदर पार फंसे हुए हैं. इनमें कुछ पढ़ाई करने तो कुछ रोजी-रोटी के लिए विदेश गए हैं. इनके पास परिवार से संपर्क का एक ही जरिया है वो है फोन. कोरोना की भयावह स्थिति के बीच हर पल वे एक दूसरे का हालचाल ले रहे हैं. देखिए ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट...