हिमाचल में ठंड का कहर जारी, निचले क्षेत्रों में कोहरा बन रहा चुनौती - हिमाचल न्यूज
पहाड़ों पर सर्दियों की गुनगुनी धूप किसी राहत से कम नहीं है. क्योंकि सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर झेलना पड़ता है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा परेशानी उन वाहन चालकों को होती है जिन्हें कोहरे के बीच गाड़ी चलानी पड़ती है. वहीं, वाहन चालकों को कोहरे की मार से खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से लोगों को धूप के दर्शन करने के लिए 11:00 बजे तक का इंतजार करना पड़ रहा है.