चुनावी सरगर्मियों के बीच मध्य रात्रि बगलामुखी मंदिर पहुंचे पंजाब के सीएम - बगलामुखी में चन्नी ने की पूजा
कांगड़ा: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित बगलामुखी मंदिर (Baglamukhi Temple Kangra) में पूजा अर्चना की और राज्य की सुख समृद्धि और भलाई के लिए हवन यज्ञ किया. यह हवन मध्य रात्रि 12:00 बजे से लेकर करीब 1:30 बजे तक किया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री का यह निजी दौरा था और (CM Channi reached Baglamukhi temple) वह यहां परिवार सहित आए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. बता दें कि चन्नी बीते लगभग 20 वर्षों से बगलामुखी मंदिर आते रहते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी बगलामुखी मंदिर में तीसरी बार पूजा अर्चना करने पहुंचे. बगलामुखी मंदिर में किए जाने वाले हवन यज्ञ मुख्य रूप से शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए किए जाते हैं.