कोरोना काल में बिना किताब गुजरा पिछला साल, अब पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने को मजबूर नौनिहाल
कोरोना संकट काल में बिलासपुर में कई ऐसे बच्चे हैं जो पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करने को मजबूर हैं. कारोना काल में काम बंद होने के चलते कई लोगों का माली हालत पहले से ही खारब है. ऐसे में जब धीरे-धीरे कुछ काम मिल रहा है तो कर्ज तले दबे परिवार अपने बच्चों की पढ़ाई कराने में असमर्थ हैं. अब इन परिवारों के बच्चे अपने माता-पिता के साथ मजदूरी करने को मजबूर हैं.