ये कैसा बस स्टैंड! बसों के इंतजार में आकाश दर्शन करने को मजबूर यात्री - बदहाल स्थिति में बस स्टैंड
शिमलाः अपर शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग में पिछले कई दशकों से राजनीति के हिचकोले खाता बस स्टैंड विकास की राह देख रहा है. ये बस स्टेंड नाम का बस स्टैंड है, यहां न वर्षा शालिका है और न ही कोई यात्री ठहराव की व्यवस्था.