LIVE VIDEO: शिमला में चंद सेकेंड में ढह गई सात मंजिला इमारत - KACHCHI VALLEY IN SHIMLA
शिमला: राजधानी शिमला के कच्ची घाटी में बहुमंजिला भवन धराशायी हो गया. इसमे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन अन्य भवनों को खतरा पैदा हो गया है. भवन में गुरुवार की सुबह ही दरारें आ गई थी, जिसके बाद भवन को खाली करवा दिया गया था और कुछ घण्टों के बाद ये भवन जमींदोज हो गया. मलबा कुछ मकानों पर भी आ गया है और अभी भी भवन के आस पास लैंडस्लाइड हो रहा है, जिससे आधा दर्जन भवनों को खतरा पैदा हो गया है. कच्ची घाटी में अधिकतर भवन पहाड़ी पर बने हैं और यहां काफी समय से जमीन धंस रही थी. भवन को खाली तो करवाया दिया गया था, लेकिन लोग अपना सामान बाहर नही निकाल पाए. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नही हुआ.