कोरोना काल में किसानों को राहत, आधे दाम में मक्की का बीज दे रही सरकार - हिमाचल के किसानों को राहत
हिमाचल के अधिकतर इलाकों में गेहूं की कटाई खत्म होने वाली है. अब किसान भी अपने खेतों को मक्की की बिजाई के लिए तैयार कर रहे हैं. कोरोना वायरस के दौर में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार मक्की और अन्य फसलों के बीज पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है. ताकि लोगों किसानों को इस मुश्किल भरे दौर में थोड़ी राहत मिल सके.