आम बजट 2021ः क्या थी हिमाचल की गृहणियों और व्यापारियों को आम बजट से उम्मीदें - हिमाचल न्यूज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश किया. संसद का बजट सत्र चल रहा है और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वित्त मंत्री लोक सभा में की कार्यवाही शुरू होने के बाद भारत की आर्थिक योजनाओं को संसद के पटल पर रख रही हैं. इसी कड़ी में कई व्यापारी और गृहणियां भी आज बजट पर नजरें लगाए बैठे थे. वहीं, बजट को देखते हुए परिवार से ईटीवी भारत ने बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार के बजट की उन्हें क्या उम्मीदें है.