बर्फबारी के बीच रिज मैदान पर ये लागी 'नाटी'... सैलानियों ने किया खूब इन्जॉय - SNOWFALL IN SHIMLA
शिमला: हिमाचल की पहाड़ियों में बर्फबारी फिर से (fresh snowfall in shimla) शुरू हो गई है. बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी मंगलवार दोपहर को अचानक बर्फबारी होने लगी. बर्फ देख सैलानी खुशी से (tourist enjoying snowfall in shimla) झूम उठे. पर्यटकों ने बर्फ में खूब मस्ती की. बर्फ गिरता देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पर्यटक बर्फबारी के बीच अठखेलियां करते हुए नजर आए. वहीं, बर्फबारी होने से आम जनता की दुश्वारियां बढ़ गई हैं.