Kalka Shimla Toy Train: बर्फबारी का आनंद लेने के लिए ट्रेन से शिमला पहुंच रहे सैलानी, आप भी देखें वीडियो - शिमला कालका हेरिटेज ट्रैक
शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई है. वहीं, बर्फबारी (Snowfall in shimla) के चलते लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की बात करें, तो शिमाल में सुबह के समय ज्यादातर सड़क मार्गों पर आवाजाही बंद रही. एक ओर जहां शहर में वाहनों के पहिए थम गए थे, वहीं ऐतिहासिक धरोहर में शामिल शिमला-कालका रेलवे लाइन (Kalka Shimla Toy Train) पर रेल गाड़ी छुक-छुक करते हुए फर्राटे से दौड़ रही है. बेहद शानदार प्राकृतिक नजारों और बर्फ के बीच दौड़ती शिमला-कालका मेल में सफर कर रहे सैलानी रोमांच (Shimla Kalka Heritage track) से भरे हुए नजर आए. ये सफर अपने आप में ही बेहद खास है. क्योंकि ऐसा नजारा दुनिया की बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है. बर्फबारी के बाद नजारा ऐसा होता है कि विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों पर मानों चांदी चमक रही हो और इनके बीच से होकर गुजरना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है.