विकास के नाम पर चिलगोजे के पेड़ों का हो रहा कटान, जानें क्या है इसकी खासियत
हिमाचल के किन्नौर में पाया जाने वाला चिलगोजा इन दिनों विलुप्त होने की कगार पर है. दरअसल जिले में विकास के नाम पर इन पेड़ों को काटा जा रहा है जिससे यहां रहने वाले लोगों की आर्थिकी पर खासा असर पड़ेगा. सेब के बाद चिलगोजा किन्नौर वासियों के लिए आर्थिकी का दूसरा साधन है. लेकिन जिले में पेड़ों का कटान लोगों की परेशानी बन गया है.