उन्नतशील किसान बनने की चाह में हितेश ने छोड़ी नौकरी, पपीते उगाकर कमा रहे लाखों
खेतीबाड़ी छोड़ नौकरी की तलाश में शहरों का रुक करने वाले बहुत लोग मिलते हैं, लेकिन नौकरी छोड़ खेतीबाड़ी की ओर लौटने वाले लोग बहुत कम. ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के फांदी बोरीवाला गांव के हितेश दत्त. जिनकी उन्नतशील किसान बनने की इच्छा ने उन्हें निजी कंपनी में नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया. उनकी लगन व कृषि विज्ञान केंद्र की सलाह से इच्छा पूरी हुई. मौजूदा समय में हितेश अपनी दो बीघा भूमि पर पपीते की ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं. उनके खेत में 4 सौ के करीब पौधे हैं. एक सीजन में हर पौधे में 40 से 50 किलो पपीते की फसल मिलती है.