New Year celebration in shimla: जश्न की फुल तैयारी, ज्यादातर होटल पैक - himachal pradesh news
शिमला में नया साल मनाने के लिए पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग (NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL) करवा दी है और शिमला के 80 फीसदी होटल एडवांस में बुक हो चुके हैं. होटलों में पर्यटकों के लिए नाच-गाने, खाने-पीने और कई विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. पर्यटकों के लिए तैयार पैकेज में दो से तीन लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. इसमें होटल में डाइन एंड डांस के साथ न्यू ईयर केक काटने की इंतजाम होगा. वहीं, बेबी डांस, मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें न्यू ईयर प्रिसेस प्रतियोगिता होगी, बेस्ट कपल प्रतियोगिताएं होंगी.