Video: हिमाचल में बर्फबारी बनी आफत, हालात असमान्य - Problems due snowfall in Himachal
शिमला: हिमाचल में बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए (snowfall in himachal) आफत बन गई है. पूरा प्रदेश तापमान में गिरावट की वजह से कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई जिलों में हालात (Problems due snowfall in Himachal) असमान्य हो गए हैं. बता दें कि 6 एनएच समेत करीब 731 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हैं जिस कारण लोग पैदल सफर करने को मजबूर हैं. हालांकि सड़कों को बहाल करने में प्रशासन और विभाग जुटा है. वहीं, बता दें कि बर्फबारी के कारण प्रदेश में 1572 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हैं और प्रदेश में 107 जल परियोजनाओं को भी बर्फबारी से नुकसान हुआ है.