NADAUN SHO SUSPENDED: एसपी विजिलेंस की निगरानी में फॉरेंसिक टीम ने गाड़ी को किया अनलॉक, एसएचओ निलंबित - हमीरपुर में रिश्वत का मामला
SHO Nadaun bribery case: एसएचओ रिश्वत मामले में एसपी विजिलेंस राहुल नाथ की अगुवाई में फॉरेंसिक टीम की निगरानी में बुधवार को वारदात में इस्तेमाल थानेदार की निजी कार को अनलॉक किया गया है. एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Dr. Aakriti Sharma) ने एसएचओ के निलंबन की पुष्टि की है. वहीं, बुधवार को जांच के दौरान गाड़ी में एसएचओ द्वारा ली गई रिश्वत की राशि बरामद नहीं हुई है. इस कार स्टेरिंग, गियर और दरवाजे के हैंडल की बारीकी से जांच की गई है.