सैलानियों की पसंद बनते जा रहे हैं कुल्लू घाटी में बने MUD HOUSE - Himachal News
भाग दौड़ भरी जिंदगी और शहर की चकाचौंध से दूर सुकून की तलाश में देश के कोने-कोने से लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में कुल्लू घाटी में बने मड हाऊस सैलानियों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. कुल्लू जिले के बंजार, जीभी और तीर्थन घाटी में करीब 2 सौ से अधिक होम स्टे हैं, जिनमें 80 फीसदी मिट्टी के बने हुए हैं. युवा पर्यटन कारोबारी पारंपरिक शैली के घरों में सैलानियों को ताजगी का ऐहसास करा रहे हैं.