Landslide near Bilaspur AIIMS: इलेक्ट्रिसिटी हाउस के समीप पहाड़ी धंसने से एक मजदूर की मौत - बिलासपुर में प्राकृतिक आपदा
बिलासपुर: कोठीपुरा एम्स (bilaspur kothipura aiims) के इलेक्ट्रिसिटी हाउस के समीप सोमवार की शाम पहाड़ी धंसने से दो मजदूर गंभीर रूप से (Landslide near Bilaspur AIIMS) घायल हुए हैं, जिसमें एक मजदूर की जिला अस्पताल में मौत हो गई. जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा शाम 6 बजे के करीब हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय इलेक्ट्रिसिटी हाउस एम्स के समीप मजदूर कार्य पर लगे हुए थे. ऐसे में इलेक्ट्रिसिटी हाउस के समीप एक पहाड़ी धंस गई. जिसमें यहां पर मौजूद दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए. काफी मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बिलासपुर में लाया गया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया था. जबकि दूसरे मजदूर ही हालत नाजुक बनी हुई है.