हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

कुल्लू में बर्फबारी के बाद एचआरटीसी कर्मचारियों ने ऐसे केलांग तक पहुंचाई 10 बसें: देखें वीडियो - कुल्लू में बर्फबारी

By

Published : Dec 29, 2021, 10:23 PM IST

एचआरटीसी ने अब कुल्लू जिले से लाहौल की ओर अपनी बसों को भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि सोलंग नाला से आगे (HRTC sent buses to Lahaul) अटल टनल तक जगह-जगह बर्फ जमा होने के कारण कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को कर्मचारी खुद बस से नीचे उतरे और सड़क से बर्फ हटा कर उस (Bus facility to lahaul) पर मिट्टी डाली, ताकि सड़क से वाहनों को गुजरने में आसानी हो. एचआरटीसी केलांग के कर्मचारियों ने इसी तरह से काम करते हुए मनाली से 10 बसों को केलांग (HRTC buses to keylong) तक पहुंचाया, ताकि मौसम साफ होने की स्थिति में लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में भी बस सेवा को शुरू किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details