हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

किन्नौर: बागवान डॉ. अजित नेगी ने बर्फ में ही तैयार कर दी अखरोट के पौधों की नर्सरी, सेब बागवानों से की ये अपील - बागवान डॉ. अजित नेगी

By

Published : Jan 29, 2022, 7:26 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के लिप्पा गांव से संबंध रखने वाले डॉक्टर अजित नेगी (gardener Dr Ajit Negi) ने विकट परिस्थितियों के बीच भी अखरोट के दुर्लभ पौधों की नर्सरी तैयार की है. उन्होंने बताया कि अखरोट की नर्सरी तैयार करने में उन्हें करीब तीन वर्ष का समय लगा जिसके बाद उन्हें सफलता हासिल हुई है. डॉक्टर अजित नेगी ने अपने घर से करीब 90 किलोमीटर दूर रिकांगपिओ के साथ लगती पंचायत शुदारंग में खेत लीज पर लेकर वहां अखरोट के दुर्लभ पौधों की नर्सरी तैयार करने का (walnut plants in Kinnaur) काम किया है और खास बात यह है कि इन्होंने इस खेत में बिना पॉलीहाउस के नर्सरी तैयार की है.उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिले के बागवान सिर्फ सेब के बगीचे लगाने में ही अपनी रुचि दिखा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बागवानों को चाहिए कि परंपरागत खेती को भी (Walnut farming in Kinnaur) अपनाएं और किन्नौर का अखरोट जो अब दुर्लभ हो रहा है उसकी फसल भी तैयार की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details