लता दीदी के निधन पर सीएम जयराम ने जताया शोक - Lata Mangeshkar death
शिमला: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर (Lata Mangeshkar passes away) सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam on lata mangeshkar) ने शोक जताया है. सीएम जयराम ने कहा, ''स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. बचपन से लेकर अब तक 26 जनवरी और 15 अगस्त का कोई कार्यक्रम ऐसा नहीं देखा जिसमें लता जी की भावुक कर देने वाली आवाज में 'ऐ मेरे वतन के लोगों' न सुना हो.'' कला क्षेत्र में उनका अनुकरणीय योगदान इस जगत से जुड़े समस्त कलाकारों को सदैव प्रेरित करता रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.