एजुकेशन हब हमीरपुर में स्कूल पहुंचे बच्चों में नजर आया उत्साह
लगभग 21 माह के बाद छोटे बच्चों के लिए आखिरकार स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खोलने के बाद एजुकेशन हब हमीरपुर के विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला है. हालांकि पहले दिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की बात करें तो यह आंकड़ा 50 फीसदी रहा. सरकार के आदेश के मुताबिक ही स्कूलों में एसओपी का खास ख्याल रखा जा रहा है. बच्चों का कहना है कि अगर कोविड नियमों का पालन किया जाए तो कोरोना का कोई डर नहीं है. घर में बैठे-बैठे बच्चे बोर हो गए थे. कई बार फोन सिग्नल की वजह से पढ़ाई भी नहीं हो पाती थी, लेकिन बच्चों को उम्मीद है कि उनकी पढ़ाई सही तरीके से होगी.