हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से मची तबाही का खौफनाक मंजर
शिमला: हिमाचल में इस साल बारिश आफत बनकर आई है. प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से अबतक 214 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 152 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 339 मवेशियों और पक्षियों की भी मौत हुई है. इतना ही नहीं प्रदेश में 59 मकान जमींदोज हो चुके हैं, जबकि 41 पक्के और 219 कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को पूरे बरसात के मौसम में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम का कहना है कि इस रिपोर्ट को प्रदेश का दौरा करने आने वाली केंद्रीय टीम के सामने पेश किया जाएगा.