अनुराग ठाकुर का सेल्फी लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आप भी देखें - हिमाचल प्रदेश वायरल वीडियो
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को की गाड़ी को कुछ महिलाएं रोकती हुई दिखाई दे रही हैं. जिनके हाथ में दरातियां हैं. यह वीडियो सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का है. यहां पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा प्रत्याशी रंजीत सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. महिलाओं ने स्थानीय बोली में अनुराग ठाकुर से सेल्फी लेने के लिए गाड़ी से उतरने के लिए कहा. वहीं, गाड़ी में मौजूद शख्स ने महिलाओं से मजाक भी किया कि आप दरातियों से डरा रही हैं. जिसके बाद जिसके बाद अनुराग ठाकुर गाड़ी से उतरे और महिलाओं के साथ सेल्फी भी ली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST