कालका-शिमला NH 5 पर लोड ट्रक का डीजल खत्म होने से टीटीआर चौक पर लगा जाम - लोड ट्रक का डीजल खत्म
कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर टीटीआर चौक के समीप एक लोड ट्रक का डीजल खत्म हो गया. इसके चलते यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. दरअसल जिस जगह पर ट्रक का डीजल खत्म हुआ है वहां सड़क पर जगह काफी कम है. यहां पर ट्रक खड़े हो जाने से एक तरफा आवाजाही हो गई है और ट्रैफिक धीमी गति से चला रहा है. जिससे जाम लग गया और जाम लगने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक किलोमीटर दूरी तय करने के लिए आधे घंटा से अधिक समय लग रहा है. जाम की स्थिति को देखते हुए परवाणू पुलिस ने टीम को तैनात किया है जो जाम को खुलवाने में मशक्कत कर रही है. बता दें कि वीकेंड के चलते शिमला की ओर आने वाले वाहनों का फ्लो काफी अधिक है. बाहरी राज्यों से पर्यटक निजी वाहनों से कसौली, धर्मपुर, सोलन व शिमला की ओर आ रहे है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST