हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

धार्मिक स्थल शिकारी देवी ने ओढ़ी बर्फ की चादर

By

Published : Nov 11, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

सराज: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का आगाज हो गया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार से ही रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. तो वहीं, प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश हो रही है. वीरवार को सराज के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. उपमंडल थुनाग के सभी ऊपरी क्षेत्रों धार्मिक स्थल शिकारी देवी में चार इंच बर्फबारी हुई. वहीं, रायगढ़, शैट्टाधार और भुलाह में वीरवार दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हुई. यह इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. हिमपात होने से क्षेत्र में तापमान भी लुढ़क गया है. ऐसे में उपमंडल अधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने सभी से सावधानी बरतने को कहा और मौसम साफ होने तक शिकारी देवी मंदिर नहीं जाने की अपील की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details