बर्फबारी होती रही पोलिंग पार्टियां पैदल आगे बढ़ती रही - सराज विधानसभा में बर्फबारी
सराज: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कल यानी 12 नवंबर को मतदान होना है, लेकिन मतदान से ठीक दो दिन पहले मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. बुधवार रात और गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों के साथ-साथ जिला मंडी के सराज में भी हिमपात हुआ. ऐसे में यहां 12 नवंबर को मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. बर्फबारी के बीच कई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को बर्फ के ऊपर कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा. सराज विधानसभा क्षेत्र में कुल 145 मतदान केंद्र हैं, इनमें से 2 से 4 जगहों में बर्फबारी हुई है. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल का कहना है सराज विधानसभा में बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST