1 Seat 2 Minute: नाहन सीट पर मुकाबला दिलचस्प, बिंदल लगा पाएंगे हैट्रिक या सोलंकी की होगी जीत ? - hp election date
नाहन विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा के राजीव बिंदल और कांग्रेस के अजय सोलंकी के बीच होने जा रहा है. इस सीट पर पिछले दो चुनावों में भाजपा प्रत्याशी राजीव बिंदल ने ही जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी पिछला चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. डॉ. राजीव बिंदल हिमाचल की राजनीति का एक बड़ा चेहरा हैं. वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, बात करें अजय सोलंकी की तो वह भी राजनीति में काफी समय से सक्रिय हैं. अजय सोलंकी ने 2017 के चुनाव में पहली बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे. इस सीट पर जीत दर्ज करना दोनों ही पार्टियों के लिए चुनौती है. खैर इस सीट पर कौन बाजी मारेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST