किन्नौर में लोसर मेले के साथ ही नववर्ष का हुआ आगाज - हिमाचल प्रदेश समाचार
जिला किन्नौर में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं. जिसमें पूह ब्लॉक का लोसर मेला यानि नववर्ष मनाने का अंदाज ही कुछ और है. यहां नववर्ष 15 दिसंबर से आरंभ होता है, लेकिन जिले के शुमछो और जगरम के इलाको में 24 दिसंबर से आरंभ होगा. इस (Traditional dance of Kinnaur) मेले में ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा पहनकर मंदिर प्रांगण में देवी देवताओं की पूजा अर्चना व नृत्य कर खुश करते हैं और आने वाले वर्ष में फसलों व गांव के सुख-समृद्धि की कामना भी करते हैं. (Losar fair in Kinnaur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST