हिमाचल में 99 आजाद प्रत्याशी, कुछ बिगाड़ेंगे चुनावी समीकरण तो कुछ के लिए आसान नहीं जीत की राह - निर्दलीय प्रत्याशी हिमाचल
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में 99 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वैसे तो निर्दलीय, चुनाव जीतना काफी चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं जहां निर्दलीय प्रत्याशी, चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं. हिमाचल प्रदेश के बीते विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार अपनी जमानत भी वापस नहीं ला पाते. ऐसे में इस बार 99 में से कितने निर्दलीय उम्मीदवार, चुनावी जंग में जीत दर्ज करते हैं और कितने अपनी साख भी नहीं बचा पाते, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST