हिमाचल में बर्फबारी: पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, पर्यटकों के खिले चेहरे
हिमाचल की वादियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है. हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से मौसम खराब है. जहां ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं, निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. बर्फबारी की ये तस्वीरें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की है, किन्नौर, चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू और शिमला जिले के ऊपरी इलाके नारकंडा में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रा यातायात के लिए बंद हो गया है. अटल टनल में भी पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई है. मनाली-लेह मार्ग और शिंकुला दर्रा भी बर्फबारी के कारण यातायात के लिए बंद हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST