चुनावी परिणाम का इंतजार: भाजपा और कांग्रेस कर रही जीत का दावा, हिमाचल की जनता का क्या होगा फैसला ?
हिमाचल में चुनावी शोर थमने और परिणाम आने के इंतजार के बीच भी भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जो शोर मचाते हैं वो हार रहे हैं. हालांकि भाजपा ये भी कह रही है कि एक तरफा जीत नहीं होगी. वहीं, कांग्रेस भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. कांग्रेस का दावा है कि दो तिहाई बहुमत से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं, कांग्रेस ने चुनावी परिणामों के बाद हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई है. खैर 8 दिंसबर को तय हो जाएगा कि जनता किस को किस पर भरोसा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST