कांग्रेस और भाजपा को प्यारे लगने लगे बागी! वेट एंड वॉच की स्थिति में दोनों पार्टियां
हिमाचल प्रदेश की सत्ता का ताज किसके सिर बंधेगा इसके लिए 8 दिसंबर तक पार्टियों को इंतजार करना होगा. लेकिन इन सबके बीच सत्ता की चाबी पाने के लिए चिंतन और मंथन का दौर जारी है. दलों ने भांप लिया है कि सरकार बनाने में बागी निर्णायक भूमिका में हो सकते हैं. क्योंकि बागियों ने चुनावी मैदान में ताल ठोंककर ना सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस की भी राह कठिन बना दी है. दोनों ही पार्टी लगातार बहुमत की सरकार बनाने को लेकर मंथन कर रही है. बीजेपी और कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है. लेकिन बागियों ने फाइट को टफ बना दिया है और पूर्ण बहुमत को लेकर दोनों ही पार्टियों में संशय की स्थिति है
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST