बिलासपुर: गले में जूते की माला डाल कर वोट मांगने पहुंचा प्रत्याशी, जानिए वजह - हिमाचल न्यूज़ अभी अभी
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में चुनाव का दौर है और सभी राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हुए हैं. मतदाताओं को अपने पक्ष के करने के लिए राजनीतिक दल जनसंपर्क, पोस्टर, बैनर, होडिंग्स का सहारा ले रहे हैं, लेकिन हिमाचल के बिलासपुर जिले में एक प्रत्याशी कुछ अनोखे अंदाज में प्रचार कर रहा है. बिलासपुर सदर से बसपा प्रत्याशी अमरनाथ खुराना ने गले में जूतों की माला डाल रखी है और हाथ में झंडा ले रखा है. वहीं, इस तरह से किए जा रहे प्रचार प्रसार से हर कोई हैरान है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST