पंचतत्व में विलीन हुए शहीद लांस नायक विवेक कुमार, भारत माता की जय के नारों से गूंजी कांगड़ा की धरती - विवेक कुमार का अंतिम संस्कार
तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश (Vivek Kumar funeral Himachal) में वीर भूमि हिमाचल के 29 वर्षीय बेटे लांस नायक विवेक कुमार का शव पैतृक गांव शनिवार को पहुंचा. उनका शव पहुंचते ही सारे परिजन रोते-रोते शव से लिपट गए. वहीं, विवेक कुमार की बलिदान (Vivek Kumar Martyred in Helicopter Crash) की सूचना के बाद जयसिंहपुर में मातम पसरा हुआ है. लांस नायक विवेक कुमार को आखरी सलामी देने उनके घर पर सैकड़ों लोग पहुंचे थे, जबकि शनिवार शाम को ही विवेक कुमार का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.