हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

जनप्रतिनिधियों पर निरंतर टिप्पणी करना ठीक नहीं, राजनीतिक दल की तरह काम न करें कर्मचारी: जयराम ठाकुर

By

Published : Dec 16, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब लोगों के करीब रहकर काम किया है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव परिणम को स्वीकार करते हैं लेकिन मेंडेट के हिसाब से देखें तो कांग्रेस की ये बहुत बड़ी जीत नहीं है. महत्वपूर्ण ये है कि प्रदेश की जनता ने कितना प्यार दिया है. चुनाव से पहले कर्मचारियों पर दिए गए बयान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी सरकार का प्रतिनिधि है चाहे सरकार कोई भी हो. ऐसे में सरकारी कर्मचारी एक राजनीतिक नेता की तरह बार-बार एक ही मांग पर अड़ा रहे ये भी सही नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को चाहिए की भाजपा ने सरकार में रहते जो जनहित में फैसले लिए हैं उन्हें न बदलें. सरकारें आती जाती हैं लेकिन द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए. नई सरकार को ऐसा कोई भी फैसला बदलना नहीं चाहिए जो जनता के हित में हो. वहीं, उन्होंने विपक्ष की भूमिका किस तरह निभाएंगे इस पर कहा कि अच्छे निर्णयों का स्वागत करेंगे लकिन अगर जनता के हित में फैसला नहीं होगा तो जाहिर तौर पर विरोध करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details