हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

मंडी में भाजपा नेता का ऑडियो वायरल, बोले पार्टी ने पैसे वाले को टिकट दिया

By

Published : Nov 16, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर टिकट के आवंटन को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब एक मिनट के इस ऑडियो में आवाज कथित तौर पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर की बताई जा रही है. जो टिकट न मिलने पर फोन पर कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं. ऑडियो में साफ सुनाई दे रहे है कि वह अपना परिचय गुलाब सिंह ठाकुर के नाम से दे रहे हैं. पूर्व मंत्री पूछ रहे हैं कि क्या हालचाल है चुनाव का, किस ओर झुकाव है. इस पर कार्यकर्ता कहता है कि आप बताओ. पूर्व मंत्री कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने हमसे बड़ी ज्यादती की. एक पुराने आदमी को दरकिनार कर दिया और एक नए आदमी को जो पैसे वाला है, उसे टिकट दे दिया. इसका बदला चुकाओ. कार्यकर्ता बोलता है कि आपको भी तो पार्टी ने टॉप पर रखा है. आप तो हमारे मंत्री रहे. तभी पूर्व मंत्री कहते हैं कि अपने बलबूते पर रहे थे, किसी के अहसान पर नहीं रहे थे, तभी तो हमें बाहर किया. इतने में फोन कट हो गया. उधर, इस ऑडियो को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है. वहीं, कथित पूर्व मंत्री के इस ऑडियो वायरल की पुष्टि के लिए उनसे संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बंद मिला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details