हिमाचल में लगातार बारिश के बाद गर्मी में सर्दी का अहसास, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - weather today
शिमला: हिमाचल में मौसम के बदले मिजाज ने मई की गर्मी में सर्दी का एहसास करवा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन तक बारिश के साथ आंधी और ओले गिरने की संभावना भी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अप्रैल महीने में हिमाचल में सामान्य से 63 फीसदी अधिक बारिश हुई है जिसके कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 48 घंटे में हर जिले में बारिश हुई है और आने वाले 3 से 4 दिन में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इस मौसम से सबसे ज्यादा खुशी मैदानी इलाकों से आ रहे पर्यटकों को हो रही है. जो इस मौसम में खूब एन्जॉय कर रहे हैं.