Exclusive Interview: हिमाचल में राज नहीं रिवाज बदलेगा: जेपी नड्डा - हिमाचल चुनाव 2022
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि हिमाचल में राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेगा. दरअसल हिमालच में साल 1985 के बाद से कोई भी सरकार रिपीट नहीं हुई है और नड्डा इसी रिवाज को बदलने का दावा करते हुए बीजेपी की सरकार बनाने की बात कह रहे हैं. जेपी नड्डा ने हिमाचल की जनता से वोट की अपील भी की है. आम आदमी पार्टी को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि 'आप' हिमाचल में दूर-दूर तक कहीं नहीं है, हिमाचल के बाद गुजरात में भी आम आदमी पार्टी का वैसा ही हाल होगा जैसा यूपी, उत्तराखंड और गोवा में हुआ था. जेपी नड्डा ने साफ किया है कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री होंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST