सुधीर शर्मा बोले डबल इंजन की सरकार ने काम किया होता तो टिकट बदलने की नौबत न आती - भाजपा के ही बागी उम्मीदवार विपिन नैहरिया
धर्मशाला: पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने आज अपनी माता सहित रकड़ पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस सीट पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इस सीट पर सीधे-सीधे सुधीर शर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यहां से कांग्रेस की ओर से जहां पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा प्रत्याशी है. वहीं, भाजपा की ओर से राकेश चौधरी चुनावी मैदान में है. भाजपा के ही बागी उम्मीदवार विपिन नैहरिया के चुनावी रण में कूदने से यहां से भाजपा के लिए चुनौती बढ़ गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह है और प्रदेश में भारी बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर डबल इंजन की सरकार ने काम किया होता तो आज विधायकों के टिकट और मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र बदलने की नौबत ना आती.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST