1 Seat 2 Minute: किन्नौर सीट पर भिड़ेंगे दो Negi, क्या कांग्रेस लगा पाएगी हैट्रिक या भाजपा बदल देगी सूरत ? - kinnaur election news
किन्नौर सीट पर मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता जगत सिंह नेगी और भाजपा के सूरत नेगी के बीच है. जगत सिंह नेगी किन्नौर सीट से चार बार चुनाव जीते हैं और वर्तमान में विधायक हैं. वहीं, बात करें सूरत नेगी की तो वह भी राजनीति में सक्रिय हैं और प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष हैं. कांग्रेस की किन्नौर सीट पर मजबूत पकड़ है. कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जगत सिंह नेगी ही जीतेंगे वहीं, भाजपा भी इस सीट को हथियाने की पूरी कोशिश करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST