शिमला: HPU कैंपस के पास ढाबे पर अनुराग ठाकुर ने छात्रों के साथ खाए राजमा-चावल - Anurag Thakur Latest News
शिमला में इन दिनों नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार चल रहा है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए शिमला पहुंचे. जहां वो हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कैंपस के सामने एक ढाबे पर रुक गए. जहां अनुराग ठाकुर ने स्टूडेंट्स के साथ राजमा चावल का स्वाद लिया. इस दौरान अनुराग ठाकुर के साथ पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और शिमला लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप, बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा और हिमाचल बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे. अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को शिमला नगर निगम के कई वार्डों में रोड शो और नुक्कड़ सभाएं करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. नगर निगम शिमला में कुल 34 वार्ड है और 2 मई को वोटिंग होनी है.