पांवटा साहिब के आंगनबाड़ी केंद्र से राशन चुराने वाला गिरफ्तार - आंगनबाड़ी केंद्र में राशन चोरी
पांवटा साहिब: सिरमौर के पांवटा साहिब के एक आंगनबाड़ी केंद्र से चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का सुराग सीसीटीवी फुटेज से लगा है. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है. आरोपी की पहचान राजू के नाम से हुई है. पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी राजू देवीनगर का ही रहने वाला है और पहले भी चोरी के मामलों में सम्मिलित रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा. यह शिकायत देवीनगर की निवासी सरस्वती देवी द्वारा करवाई गई थी. जो वार्ड नंबर 8 आंगनबाडी केंद्र में बतौर सहायिका कार्यरत हैं. वे 30 नवंबर को आंगनबाडी को 3 बजे दोपहक बंद करके घर चली गई थीं. जब अगले दिन सुबह साढ़े 9 बजे आंगनबाडी आई, तो केंद्र के ताले टूटे हुए पाए और चेक करने पर पता लगा कि केंद्र से 36 किलोरिफाइंड, 20 किलो चना, 10 किलो राजमा, दलिया, रजिस्टर, बच्चों का सामान चोरी किया गया है. जिसके बाद पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST