हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के रण में 58 विधायक दोबारा कूदे, 5 सालों में 49 की बढ़ी संपत्ति - 58 Re contesting MLA in Himachal
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को मतदान और 8 दिसबंर को वोटिंग होगी. इस बार कुल प्रत्याशियों की संख्या 412 है. जिन में से 58 ऐसे प्रत्याशी हैं जो पहले से ही विधायक हैं और इस बार दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के 36 विधायक, कांग्रेस के 20, 1 निर्दलीय विधायक और सीपीआईएम का 1 विधायक पुन: चुनावी जंग में उतरे हैं. वहीं, इन 58 विधायकों में से 49 विधायक ऐसे हैं जिनकी संपत्ति में पिछले पांच सालों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 9 ऐसे विधायक हैं जिनकी संपत्ति में 4 % से 37 % की कमी आई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST