ऊना: जिला के तहत एक गांव में सैर पर जा रही एक महिला के साथ बाइक सवार एक युवक ने अभद्र व्यवहार किया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुन उसके बेटे और ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की.
जानकारी के अनुसार ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव में रविवार रोजाना की तरह एक महिला सैर के लिए करीब सुबह साढ़े 4 बजे घर से बाहर निकली थी और बाइक पर सवार युवक गांव का नाम पूछने के बहाने महिला के पास आया और उससे अभद्र व्यवहार किया. जिसके बाद महिला के शोर मचाने पर महिला का बेटा वहां पहुंचा और युवक को पकड़ लिया.