हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाक के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, चिकित्सक पर लगे लापरवाही के आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

जिला ऊना के मैहतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में नाक के ऑपरेशन के बाद एक युवक की मौत होने से मामला गरमा गया है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी है. वहीं, पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नाक के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत
नाक के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत

By

Published : Mar 2, 2023, 5:12 PM IST

ऊना:ऊना जिला के मैहतपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गांव सनोली के एक युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को सलोनी गांव का 39 वर्षीय दविंदर कुमार मैहतपुर के निजी अस्पताल में नाक की बीमारी को लेकर ऑपरेशन करवाने गया था. जिसका ऑपरेशन पंजाब के मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा मैहतपुर स्थित निजी अस्पताल में ही किया गया. लेकिन ऑपरेशन के बाद युवक की हालत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में दिक्कत पेश आने लगी.

चिकित्सक ने युवक को तुरंत मोहाली स्थित अपने अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया और जब तक युवक मोहाली पहुंचा तक तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजनों का चिकित्सक के खिलाफ गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को देते हुए कार्रवाई न होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली. मृतक के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते ही दविंदर कुमार की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि दविंदर खुद अपनी ही बाइक पर ऑपरेशन करवाने गया था और वो बिलकुल तंदरुस्त था.

वहीं, निजी अस्पताल के संचालक डॉ. कोमल मलिक ने परिजनों द्वारा लगाए जा रहे लापरवाही के आरोपों को खारिज किया है. डॉ. कोमल मलिक ने कहा कि युवक का ऑपरेशन सफल हो गया था. लेकिन जब ऑपरेशन के बाद युवक को शिफ्ट करने लगे तो उसकी सांस रुकने लगी, जिसके बाद युवक को मोहाली शिफ्ट किया गया. लेकिन, तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:गैस सिलेंडर के बाद अब हिमाचल में दूध भी हुआ महंगा, मिल्क फेडरेशन में बढ़ाए दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details