ऊना: जिला में रविवार को हुई एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. मृतक के पिता ने पुलिस को शिकायत सौंपकर बेटे की मौत का कारण नशे की ओवरडोज को बताया है.
जानकारी के अनुसार ऊना में एक 30 साल के नौजवान की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर जांच तेज कर दी है. पीड़ित परिवार ने अपने बेटे की मौत की वजह को नशे की ओवरडोज बताया है. मृतक के पिता ने अपने बेटे को नशे की सप्लाई और ओवरडोज का आरोप ऊना के ही एक युवक पर लगाया है.
पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने मामले में ऊना के ही दो युवकों को थाना तलब कर पूछताछ भी की है. हालांकि युवक की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पिता ने शहर के एक युवक के खिलाफ बेटे को नशा देने का आरोप लगाया है.
युवक की संदिग्ध मौत मामला वहीं, एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि पिता की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा. मृतक के पिता द्वारा नामजद आरोपी की तालाश भी की जा रही है, इसके लिए टीम का गठन भी किया गया है.
ये भी पढ़ें - गोवा घूमने गई हिमाचली महिला की होटल में हत्या, ब्वॉयफ्रेंड फरार