चिन्तपूर्णी/ ऊनाः चिन्तपूर्णी के समीप जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन वैली में महिला मोर्चा शिविर के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की. उन्होंने महिला मोर्चा के सफल आयोजन के लिए महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी. जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में महिला शक्ति और महिला मोर्चा का सरकार को बनाने के लिए विशेष योगदान रहेगा. कार्यसमिति के लिए भरवाईं पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले के सामने युवा कांग्रेस ने जयराम ठाकुर वापस जाओ के नारे लगाए गए और काले झंडे दिखाए.
समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि 2022 में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस के जितने विधायक है अगली बार उससे भी कम विधायक कांग्रेस के विधानसभा में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि जब विपक्ष के लोगों ने सभी हदें पार कर दी तो हमें भी मजबूर होकर कार्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि कानून तो सबके लिए एक है चाहे वो विधायक है या मंत्री. प्रदेश सरकार ने कानून के तहत ही कार्रवाई की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी है कांग्रेस का ग्राफ दिन प्रतिदिन गिर रहा है और यही कारण है कि विपक्ष ने राज्यपाल पर हमला करने से भी परहेज नहीं किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला ऊना के प्रवास के दौरान माता चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर उन्होंने हवन में पूर्णाहुति भी डाली. मंदिर न्यास की ओर से उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे.
ABVP ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन