ऊनाःहिमाचलयुवा कांग्रेस केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अभियान चला रही है. इसी के तहत मंगलवार को हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी के नेतृत्व में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के विधानसभा क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ताली-थाली बजाकर केंद्र और प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं.
वीरेंद्र कंवर के गढ़ में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को जमकर कोसा. जिला कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी के नेतृत्व में मंगलवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में मंत्री वीरेंद्र कंवर के खिलाफ भी जोरदार प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने भाजपा सरकार को ठहराया नाकाम