ऊना:जिला कांगड़ा के खुंडियां से ट्रैक्टर चोरी कर यूपी जा रहे एक प्रवासी युवक को ऊना सब्जी मंडी के समीप पकड़ा गया है. आरोपी युवक की पहचान सौरव निवासी यूपी के रूप में हुई है. युवक को ट्रैक्टर मालिक अपने साथ खुंडियां ले गया, जहां आरोपी को पुलिस के समक्ष पेश किया गया.
ट्रैक्टर चोरी कर यूपी ले जा रहा था युवक
बता दें कि तेजा राम निवासी राजस्थान ने जिला कांगड़ा के खुंडिया थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मंगलवार रात उसका ट्रैक्टर खुंडियां से चोरी हो गया है. तेजा राम ने शक जाहिर करते हुए एक प्रवासी मजदूर पर चोरी के आरोप लगाए थे.