हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर को चोरी कर यूपी ले जा रहा था प्रवासी युवक, ऊना में पकड़ा गया - खुंडिया थाना में शिकायत दर्ज

कांगड़ा के खुंडियां से ट्रैक्टर चोरी कर भागे प्रवासी युवक को ऊना सब्जी मंडी के समीप पकड़ा गया है. आरोपी ट्रैक्टर को यूपी ले जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही युवक को पकड़ लिया गया.

video
वीडियो

By

Published : May 28, 2021, 3:23 PM IST

ऊना:जिला कांगड़ा के खुंडियां से ट्रैक्टर चोरी कर यूपी जा रहे एक प्रवासी युवक को ऊना सब्जी मंडी के समीप पकड़ा गया है. आरोपी युवक की पहचान सौरव निवासी यूपी के रूप में हुई है. युवक को ट्रैक्टर मालिक अपने साथ खुंडियां ले गया, जहां आरोपी को पुलिस के समक्ष पेश किया गया.

ट्रैक्टर चोरी कर यूपी ले जा रहा था युवक

बता दें कि तेजा राम निवासी राजस्थान ने जिला कांगड़ा के खुंडिया थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मंगलवार रात उसका ट्रैक्टर खुंडियां से चोरी हो गया है. तेजा राम ने शक जाहिर करते हुए एक प्रवासी मजदूर पर चोरी के आरोप लगाए थे.

थाने में पेश किया जाएगा युवक

पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी. वहीं तेजा राम भी ट्रैक्टर की तलाश में ऊना पहुंच गया, जहां पर ट्रैक्टर ले जा रहे आरोपी को सब्जी मंडी ऊना के समीप से पकड़ कर अपने साथ खुंडियां ले गया. त

ये भी पढ़ें:राज्यपाल की पत्नी को IGMC से मिली छुट्टी, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कराया गया था भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details